एक कण नियत चाल से एक सरल रेखीय मार्ग पर गतिमान है। बल की आवश्यकता नहीं होगी

  • A

    इसकी चाल बढ़ाने के लिए

  • B

    संवेग घटाने के लिए

  • C

    दिशा परिवर्तित करने के लिए

  • D

    इसे एक समान वेग से चलाने के लिए

Similar Questions

दो अलग-अलग प्रयोगों में, $25\,ms ^{-1}$ की चाल से चल रही एक $5\,kg$ द्रव्यमान की वस्तु दो दीवारों से टकराती है, एवं क्रमशः $(i)$ $3$ सेकेण्ड एवं $(ii)$ $5$ सेकेण्ड में विश्राम अवस्था में आ जाती है। निम्न में से सही विकल्प चुनें :

  • [JEE MAIN 2022]

$5\,g$ द्रव्यमान वाली किसी वस्तु, जिसका रेखीय संबेग $0.3\,kg\,m / s$ है, इसके द्वारा $5\,s$ में तय की गई दूरी है $...........\,m$

  • [NEET 2022]

पतवारयुक्त स्थिर नाव पर लगे हुए पंखे से उसके पाल पर हवा फेंकी जाती है। नाव

एक वस्तु का संवेग नियत है। तब निम्न में से कौन सी राशि नियत होगी

  • [AIIMS 2000]

$‘M’$ द्रव्यमान का एक पिण्ड $v $ वेग से दीवार से टकराकर उसी चाल से उसी पथ पर वापस लौटता है। संवेग में परिवर्तन है (यदि वेग की प्रारम्भिक दिशा को धनात्मक माना जाये)